जनता के हितो के लिए जानी जाती है डबल इंजन सरकार:पालिकाध्यक्ष डा सत्येंद्र सिंह
पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार द्वारा जीएसटी दरों में की गई कटौती से अब आमजन को सस्ता सामान उपलब्ध होगा। यह बात पूर्व मंत्री/ मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री ने शनिवार को नगर पालिका सभागार में व्यापारियों के साथ आयोजित बैठक में कही, इस दौरान कहा कि केंद्र सरकार जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए लगातार ऐसे निर्णय ले रही है, जिससे लोगों को आर्थिक बोझ से राहत मिले। जीएसटी दरों में कमी इसका बड़ा उदाहरण है। शास्त्री ने व्यापारियों से अपील की कि वे नए रेट पर सामान बेचें और दुकानों पर जीएसटी कटौती की जानकारी का बोर्ड लगाएं ताकि उपभोक्ता को पारदर्शिता के साथ लाभ मिल सके।विधायक ने कहा कि मोदी सरकार गरीब, किसान, व्यापारी और आम नागरिक सभी वर्गों की भलाई के लिए काम कर रही है। जीएसटी में की गई कटौती का सीधा फायदा जनता को मिलेगा और व्यापार में भी पारदर्शिता आएगी। इस मौके पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष सरदार जिंदल सिंह ने कहा कि सरकार का यह कदम न सिर्फ ग्राहकों को सस्ता सामान दिलाएगा बल्कि व्यापार में पारदर्शिता भी बढ़ाएगा। पालिकाध्यक्ष डा सत्येंद्र सिंह ने कहा कि दरें कम होने से बाजार में रौनक लौटेगी और बिक्री में इजाफा होगा यह डबल इंजन की सरकार जनता के हितो के लिए काम करनै के लिए जानी जाती है।इस मौके पर भाजपा नेता राजेश राय चंदानी, मनकापुर विधायक प्रतिनिधि वेदप्रकाश दूबे, अनुपम मिश्रा, बाबूलाल शास्त्री,संजय पांडेय,रवि श्रीवास्तव,व्यापारी दिनेश लोहिया,महेश गुप्ता, शिशिर कुमार,मनीष गुप्ता,शशि भूषण तिवारी,विजय उपाध्याय, दीपू गुरु, अनूप सिंह, राजेश गुप्ता, चंदन श्रीवास्तव, सतेन्द्र श्रीवास्तव, सौरभ दुबे, महंथ तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

