उत्तर प्रदेश के गोंडा में नाबालिग की गोली मारकर हत्या कर देने से इलाके में सनसनी फैल गई। चाय की दुकान पर काम करने वाले नाबालिग के पंप पर काम करने से इनकार करने पर किशोर को गोली मार दी गई। मामले में मृतक के पिता ने दुकानदार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार के देर शाम इटियाथोक थाना क्षेत्र के गांधी चबूतरा पर संचालित चाय के दुकान पर काम करने वाले नाबालिग किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामले की जानकारी मिलते ही मृतक किशोर के परिजन रोते बिलखते हुए मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
अब जानिए पूरा मामला
दरअसल, थाना क्षेत्र के भवानीपुर खुर्द बन्धुकपुरवा गांव के रहने वाले रामशंकर वर्मा उर्फ रमई वर्मा का 15 वर्षीय लड़का मंगल देव, गाँधी चबूतरा पर संजय यादव के होटल पर काम करता था। जहां देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामले की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। किशोर को तत्काल मेडिकल कॉलेज गोंडा पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
काम से इंकार करने पर हत्या
मृतक के चाचा अमरदीप वर्मा के मुताबिक मंगल देव संजय यादव के होटल पर काम करता था। जहां पर उसमें काम करना बंद कर दिया था। शनिवार के दोपहर संजय यादव उसे होटल पर काम करने के लिए अपने साथ लेकर गए थे। जहां उनकी मिली भगत से यूरिया पंप के दुकानदार संदीप मिश्रा ने गोली मारकर हत्या कर दी।
पिता ने दर्ज कराया मुकदमा
मृतक के पिता रामशंकर वर्मा उर्फ रमई वर्मा पुत्र अमिरिका प्रसाद ने इटियाथोक पुलिस को शिकायत पत्र देकर कहा कि उसका लड़का संजय यादव के होटल पर काम करता था। जहां पर काम करने के लिए शनिवार को गया हुआ था। आरोप है कि गांधी चबूतरा पर थाना क्षेत्र के महादेव कला गांव के रहने वाले यूरिया पंप के दुकानदार संदीप मिश्रा पुत्र राजकुमार मिश्रा ने लड़के को गोली मारकर हत्या कर दी। पीड़ित पिता के मुताबिक उसके बेटे को संदीप मिश्रा ने अपने दुकान पर काम करने के लिए बुलाया था, लेकिन लड़के ने संदीप के दुकान पर काम करने से इनकार कर दिया था। इसी रंजिश के कारण से वारदात को अंजाम दिया गया।
बोले सीओ
मामले में सदर क्षेत्राधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया की शव को पीएम हेतु भेजकर मामले की जांच पड़ताल हो रही है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

