बनारसी मौर्या/ पप्पू सागर
कटरा शिवदयालगंज गोंडा।श्री अवध रामलीला समिति कटरा शिवदयालगंज बाजार में चल रही 12 दिवसीय रामलीला महोत्सव के आठवें दिन अंगद रावण संवाद और लक्ष्मण शक्ति की लीला का मंचन किया गया! मंचन का शुभारंभ भारत माता की भव्य झांकी सजाकर हुई ! जिसमें उपस्थित मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद नवाबगंज के अध्यक्ष डॉक्टर सत्येंद्र सिंह, ग्राम प्रधान कानपुर राघवेंद्र प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान बालापुर रिशु श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान तुरकौली ऋषभ सिंह, ग्राम प्रधान जैतपुर रवि सिंह, सीआरपीएफ चौकी कटरा रेलवे स्टेशन के S. I. सत्य प्रकाश चौबे ने मां भारती के स्वरूप का पूजन आरती कर कार्यक्रम की शुभारंभ की ! तत्पश्चात अंगद रावण के दरबार में पहुंचते हैं ! जहाँ अंगद और रावण के मध्य घोर वाक्य युद्ध होता है ! अंत में रावण की शक्ति की परीक्षा लेने के लिए अंगद अपना पैर भरी सभा में जमा देते हैं ! जिसे रावण के सारे सैनिक यहां तक की मेघनाथ और स्वयं रावण भी पैर को हिला नहीं सके ! दूसरे दृश्य में रावण अपने सबसे प्रतापी पुत्र मेघनाथ को युद्ध भूमि भेजता है ! जहां पर लक्ष्मण जी के ऊपर ब्रह्मास्त्र का प्रयोग कर देते हैं ! जिससे लक्ष्मण जी को मूर्छा आ जाती है ! विभीषण के बताएं अनुसार हनुमान जी लंका में पहुंचते हैं ! सुखेड़ वैद्य को लेकर रामा दल में आते हैं ! सुखेड़ वैद्य के बताए हुए औषधि को लाने के लिए श्री हनुमान जी द्रोणगिर पर्वत को ही ले आते हैं ! रास्ते में श्री हनुमान जी कालनेमि का वध करते हैं ! और भैया भरत से भी मिलते हैं ! अंत में सुखेड़ वैद्य पर्वत में से संजीवनी बूटी को निकाल कर उसकी औषधि बनाकर लक्ष्मण जी को पिलाते हैं ! जिससे लक्ष्मण जी मूर्छा समाप्त होता है ! मुख्य किरदार निभाने वालों में निर्मल गुप्ता राम, राज गुप्ता लक्ष्मण , अनूप कुमार गुप्ता पॉपुलर रावण, रजनीश कमलापुरी मेघनाथ, अमित कुमार राय हनुमान, रंजीत कसौधन सुग्रीव आदि की अभिनय को लोगों ने खूब सराहा ! कार्यक्रम का संचालन शुभम गुप्ता व कपिल गुप्ता ने किया !

