आनन्द गुप्ता
पलियाकलां-खीरी। अवैध रूप से आतिशबाजी का भंडारण करने के साथ ही बगैर लाइसेंस आतिशबाजी की बिक्री करने वालों के खिलाफ प्रशासन द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत शनिवार को एसडीएम व सीओ के नेतृत्व में एक व्यक्ति के यहां से आतिशबाजी का भारी मात्रा में माल बरामद किया गया है। वहीं कोतवाली पुलिस ने भी एक व्यक्ति को भारी मात्रा में माल के साथ पकड़कर विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया हैै।
एसडीएम डा. अवनीश कुमार व सीओ यादवेंद्र यादव ने पतवारा रोड पर छोटी पलिया के पास एक जगह पर छापेमारी करते हुए बड़ी मात्रा में आतिशबाजी बरामद की है। एसडीएम ने बताया कि शफीक पुत्र छोटकउ के यहां छापेमारी के दौरान आतिशबाजी बरामद हुई है। जिसके बाद पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए कहा गया है। वहीं दूसरी तरफ पलिया कोतवाली पुलिस ने भी सिंगहिया निवासी एक व्यक्ति को बड़ी मात्रा में आतिशबाजी के साथ पकड़ा है। थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री बनाने व उसकी बिक्री करने के मामले में मोहम्मद अनीस पुत्र हनीफ निवासी सिंगहिया को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। जिसके बाद इनपर विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है। उधर भीरा पुलिस ने भी अभियान चलाकर छापामारी की।

