पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा)। क्षेत्र के जैतपुर माझा और आसपास के गांवों के ग्रामीणों ने अयोध्या के पास निर्माणाधीन रिंग रोड को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की है। रविवार को तुलसीपुर में आयोजित बैठक में ग्रामीणों ने रिंग रोड पर अप्रोच मार्ग और अंडरपास बनाए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र भेजने के लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू किया।
बैठक की अध्यक्षता मांझा जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि महेश कुमार यादव ने की। उन्होंने कहा, “रिंग रोड तुलसीपुर माझा, चौखड़िया, मांझा राठ, जैतपुर, महंगूपुर, दुर्गागंज माझा समेत कई गांवों से होकर गुजरेगा। अगर इन गांवों के संपर्क मार्ग बंद हो गए तो ग्रामीणों की आवाजाही बहुत मुश्किल हो जाएगी। इसलिए अंडरपास और अप्रोच मार्ग का निर्माण जरूरी है।
ग्रामीण नेता दुर्गा प्रसाद यादव ने बताया कि इस विषय पर पहले भी 21 सितंबर को बैठक हुई थी और मुख्यमंत्री को पत्र भेजा गया था। उन्होंने कहा कि रविवार की बैठक में उस प्रस्ताव को और मजबूत करने और क्षेत्रीय जनसमर्थन जुटाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में युवा नेता दुर्गा गंज लालजी यादव, रामप्रकाश यादव, कृष्ण, राम उग्गर, लल्लन, अयोध्या प्रसाद यादव, मनीराम चौहान, भगेलू चौहान, संतराम, दिनेश यादव, राकेश, जसवंत सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। युवा नेता लालजी यादव ने इस अवसर पर जोर देकर कहा कि रिंग रोड के निर्माण के साथ ही हमारी रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित न हो, इसके लिए तत्काल कदम उठाए जाएँ।हम जनता हितो के लिए लगातार काम करेंगे ।

