पंश्याम त्रिपाठी/मनीष यादव
नवाबगंज गोंडा।थाना क्षेत्र के ग्राम सभा तुलसीपुर माझा (गुरशरण पुरवा) में सोमवार की देर रात लगभग 12:00 बजे अचानक लगी आग में एक परिवार का पूरा आशियाना जलकर राख हो गया। आगजनी की इस घटना में देवनारायण यादव पुत्र गुरु सबद यादव के घर के दो छप्पर पूरी तरह जलकर खाक हो गए।
आग लगने के समय परिवार सो रहा था। अचानक उठी लपटों को देखकर आसपास के लोग मौके पर जुटे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक छप्पर में रखा चारपाई, चौकी, बैट्रा, टूल्लू पंप,पंखा सहित अन्य घरेलू सामान पूरी तरह नष्ट हो चुका था।
पीड़ित परिवार के अनुसार इस हादसे में लगभग ₹40,000 से ₹50,000 का सामान जलकर नष्ट हुआ है। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। पीड़ित परिवार प्रशासनिक सहायता की प्रतीक्षा कर रहा है।वही हल्का लेखपाल से बात करने का प्रयास किया गया पर बात नही हो पायी।


