पं श्याम त्रिपाठी
गोंडा।शनिवार देर रात जनपद मुख्यालय पर जिगर कप क्रिकेट टूर्नामेंट कैनवस बॉल प्रतियोगिता का आगाज छक्का मार कर समाजवादी पार्टी के सदर विधानसभा प्रत्याशी रहे सूरज सिंह ने किया।
जनपद मुख्यालय पर ज़िगर कप नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट कैनवस बॉल प्रतियोगिता का आयोजन मशहूर शायर जिगर मुरादाबादी के याद में शनिवार को शुरु किया गया है, जिगर इंटर कॉलेज के मैदान पर पहुंचकर समाजवादी पार्टी के नेता सूरज सिंह ने क्रिकेट का शुभारंभ किया उन्होंने बल्ले से बाल को मैदान से बाहर कर दिया।उद्घाटन के बाद लोगो को संबोधित करते हुए सूरज सिंह ने कहा कि यह नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट मील का पत्थर साबित होगा। क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता धनराशि 2,55,555/- रुपए रखी गई। उप विजेता की पुरस्कार धनराशि 1250,00/- रखी गई है। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश सहित संपूर्ण भारतवर्ष के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं पहले दिन के मैच में फाइन फर्नीचर ने राधे ट्रेडर्स को 37 रन से जीत दर्ज की। दूसरे मैच में जीपीएस मवई ने पोर्टरगंज को 38 रन से हराया। जीपीएस मवई ने कवाटर फाइनल में फ़ाइन फर्नीचर को दो विकेट से हराया। शुभारम्भ होने पर आयोजकों ने आधे घंटे आतिशबाजी की।इस टूर्नामेंट मेक्ष
दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तरप्रदेश, जम्मू कश्मीर, मध्यप्रदेश एवं बिहार की टीमों 32 टीमों ने ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है।
सपा नेता सूरज सिंह ने खिलाड़ियों और उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सपा सरकार बनने पर आधुनिक स्टेडियम का निर्माण कराकर नेशनल क्रिकेट आयोजित करने का वादा किया है।इस मौके पर शिव सम्पत सिंह,देवेंद्र, नब्बू, मंटू, फरहान, आसिफ, परवेज, शहजादे, गुड्डू, जमशेद, गोलू, वली मोहम्मद आदि उपस्थित रहे।

