पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) नवाबगंज थाना क्षेत्र के कटी तिराहे पर शुक्रवार शाम झगड़ा करने के बाद तहरीर देने जा रहे हरिओम तिवारी (20) पुत्र उमाकांत तिवारी की नशे की हालत बिगड़ गई। अत्यधिक नशे की स्थिति में वह थाने परिसर के बाहर ही बेहोश होकर गिर पड़ा।
स्थानीय लोगों और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से हरिओम को तुरंत सीएचसी नवाबगंज में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने उनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल गोंडा रेफर कर दिया।
नगरपालिका परिषद की आउटसोर्सिंग के तहत टैक्सी स्टैंड पर तैनात कर्मी सीपक और डब्बू ने बताया कि हरिओम अक्सर नशे की हालत में झगड़ा करता रहता था। शुक्रवार शाम रेलवे क्रॉसिंग के पास वह एक अन्य युवक से मारपीट कर रहा था और उसे बाइक पर बैठा ले जा रहा था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया था।
थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि हरिओम तिवारी पर पहले भी मारपीट, अश्लील गाने गाने और महिलाओं/युवतियों पर फब्तियां कसने के आरोप लग चुके हैं। वह अकेले तहरीर देने आया था, लेकिन अत्यधिक नशे के कारण थाने के बाहर ही बेहोश हो गया।
युवक को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया था। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल भेज दिया है।


