सुनील गिरि
खबर हापुड़ से है जहां जिलाकृषि अधिकारी व कृषि विभाग की टीम ने बड़ी छापेमारी की है हापुड़ शहर के मोदीनगर मार्ग पर 3 अलग अलग स्थानों पर स्थित गोदामों में छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली पोटाश से भरे हुए कट्टे कृषि विभाग की टीम ने बरामद किए हैं अवैध तरीके से गोदाम में नकली पोटाश को प्रधानमन्त्री के फोटो लगे कट्टो मे भरा जा रहा था जिसकी सूचना कृषि विभाग को कही से प्राप्त हुई थी स्थानीय पुलिस भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और मौके पर कृषि विभाग की टीम जांच मे जुटी हुई है गोदाम मालिक मौके से फरार हो गए हैं बताया जा रहा है अगर यह पोटाश किसानों के लिए सप्लाई हो जाता तो किसानों की फसलों को भारी नुकसान हो सकता था कृषि विभाग को जब भनक लगी तो टीम बनाकर तीन ठिकानो पर छापेमारी की गई है और अब टीम मौके पर सीलिंग की कार्रवाई करने में जुटी हुई है। तो वही इन गोदाम मालिको को कि भी तलास कराई जा रही है जिनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करने की बात भी की जा रही है।

