पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
उत्तर प्रदेश के गोंडा पुलिस ने होटल पर उपजे विवाद के दौरान खौलते हुए तेल से हमला करने वाले दो आरोपियों को एक वर्ष बाद गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है। पुलिस दोनों आरोपियों के तलाश में लंबे समय से प्रयासरत थी लेकिन, दोनों आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहे थे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को नवाबगंज पुलिस ने क्षेत्र के शाहगंज जफरापुर में मारपीट के दौरान खौलते हुए तेल से हमला करके घायल करने के मामले में फरार चल रहे पिता पुत्र पाटनदीन पुत्र हीरा लाल और प्रदीप पुत्र पाटनदीन को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना कर दिया है।
अब जानिए पूरा मामला
दरअसल गांव के रहने वाले विजयपाल पुत्र कृपाराम ने आरोप लगाते हुए कहा था कि विपक्षी दबंग व गिरोहबन्द किस्म के है जिसमें बंशी वर्मा व नौशाद को छोड़कर सभी लोग पट्टीदार है। विपक्षी पाटनदीन की गांव के बगल तिराहे पर चाय पकौड़े की दुकान है। बीते वर्ष के 16 सितम्बर के दोपहर वह अपने चाचा अनन्तराम के साथ विपक्षी पाटनदीन के दुकान पर नाश्ता करने गया था। खाने पीने का सामान खुले में रहने के कारण मक्खियां भिनभिना रही थी। दुकान का पकौड़ा खाने से पहले भी घर के बच्चे बीमार पड़ चुके थे। मक्खियों के कारण पाटनदीन से विवाद होने लगा। पाटनदीन शराब के नशे में था, इसलिए पीड़ित व उसके चाचा को माँ-बहन की गाली देने लगा, गाली देने से मना करने पर सभी लोगो ने मिलकर लाठी डण्डों से मारना शुरू कर दिया। पाटनदीन नशे में होने के कारण अपने विजयपाल को ललकारते हुए जान से मार डालने की धमकी देने लगा, जान से मार डालने की नियत से पाटनदीन, प्रदीप व कुलदीप ने कढ़ाही में खौलता हुआ तेल पीड़ित व उसके चाचा के ऊपर स्टील जग से फेंकने लगा, जिससे हम लोग बुरी तरह झुलस गये। चाचा की स्थित गंभीर होने के कारण लखनऊ से दिल्ली रेफर किया गया।
बोले इंस्पेक्टर
नवाबगंज थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ था। मामले में आरोपी पिता पुत्र को शाहगंज से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया है।

