उत्तर प्रदेश के गोंडा में विद्युत उपकेंद्र पर 33/11 केवी हाईटेंशन लाइन से चिपक कर उल्टा लटका हुआ युवक का शव पाया गया। जिससे आसपास में हड़कंप मच गया, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मेडिकल कॉलेज के पीछे बने विद्युत उपकेंद्र के 33/11 लाइन पर चिपक कर युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान नगर कोतवाली क्षेत्र के राजा मोहल्ला अंतर्गत नई बस्ती के रहने वाले 32 वर्षीय मोहम्मद जैद के रूप में हुई है।
दोनों टांगों के बल लटक रहा था युवक
स्थानीय लोगों के मुताबिक सुबह लगभग 8:30 बजे प्राइवेट इलेक्ट्रीशियन का स्विच यार्ड के भीतर लटकता हुआ शव पाया गया। जैद की दोनों टांगे स्विच यार्ड के पोल में फंसी हुई थी। जबकि उसका धड़ और दोनों हाथ जमीन के तरफ लटक रहे थे। करंट लगने के कारण मृतक का शव यार्ड के पोल से चिपक गया था।
प्राइवेट मैकेनिक था मृतक
जैद के बारे में बताया जा रहा है कि वह एक प्राइवेट मैकेनिक था, इसके बावजूद वह जमकर नशा करता था। अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक नशे के हालात में स्विच यार्ड के अंदर घुस गया। जिससे वह करंट के चपेट में आ गया,उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
स्विच यार्ड में पहुंचने का रहस्य बरकरार
सही मायने में कहा जाए तो युवक स्विच यार्ड में किस उद्देश्य से गया, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। हालांकि पुलिस का मानना है कि अत्यधिक नशे में होने के कारण युवक यार्ड में पहुंच गया, लेकिन प्रश्न यह है कि यार्ड के पोल पर वह किस उद्देश्य से चढ़ा था? जो स्पष्ट नहीं हो सका है। हालांकि मामले की जानकारी मिलते ही नगर कोतवाली पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंच गई। लाइन को शटडाउन करने के बाद मृतक के शव को उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।
बोले इंस्पेक्टर
नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी ने दूरभाष पर बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया है। मामले में गहनता से जांच की जा रही है। घटना से परिजनों को अवगत कराया गया है।

