पीड़ित ने गांव के एक होमगार्ड पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में दर्ज कराया मुकदमा
गोंडा।जनपद गोंडा के थाना वजीरगंज क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में वृद्ध दंपति ने गांव के बगल ही रहने वाले होमगार्ड पर जमीनी रंजिश व पूर्व में चल रहे मुकदमे को लेकर मारपीट करने के साथ गंभीर चोट पहुंचाने का आरोप लगाते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित वृद्ध का आरोप है कि एफ आई आर लिखी जाने तथा गंभीर चोट पहुंचाने के बावजूद आखिर आरोपित को पुलिस गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही है?इसके साथ ही पीड़ित ने बताया कि आरोपी थाने में बढ़ चढ़ कर दलाली करता है और कुछ ही दूरी पर देसी शराब,कट्टा कारतूस का भी व्यापार करता है। जिसको लेकर मैंने शिकायत की है लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई।
उक्त आरोप के साथ मुकदमा पंजीकृत कराते हुए साधु राम सिंह निवासी कोठा थाना वजीरगंज ने बताया कि विगत रात हम अपने परिवार के साथ घर में थे तभी शाम छ: बजे विपिन सिंह पुत्र ध्रुवराज सिंह अपने साथियों के साथ घर में घुस आए और लाठी, डंडे, धारदार हथियार व सरिया से मार कर हमारी पत्नी तथा हमको लहूलुहान कर दिया। जिसके बाद हम लोगों ने तत्काल मामले से स्थानीय पुलिस को सूचित किया तो घटना का स्वयं प्रभारी निरीक्षक ने निरीक्षण करते हुए मुकदमा पंजीकृत कर लिया। लेकिन अब तक कोई कठोर कार्यवाही नहीं की गई न ही आरोपित की गिरफ्तारी हुई है। जिससे हम लोगो को खतरा बना हुआ है,इसके साथ ही साधु राम सिंह ने बताया कि पूर्व में हमारा और विपिन सिंह का 324/21 अपराध संख्या के तहत एक मुकदमा चल रहा है जो अब फैसले पर लगा है,मामले के इवेज में विपिन सिंह मेरी हत्या करना चाहते हैं, इन सब का मूल कारण गांव में जमीन भी है।यदि आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई तो मेरे साथ कोई भी घटना घट सकती है। वही वही इस संबंध में जब प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि मारपीट को लेकर मुकदमा पंजीकृत किया गया है जांच पड़ताल की जा रही है कठोर कार्यवाही की जाएगी।

