कमलेश
खमरिया खीरी:ईसानगर के ग्राम वीरसिंहपुर में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के निर्देशन में ईसानगर प्रभारी डॉ. प्रदीप कुमार के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु रोग मेला एवं शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्रीय विधायक विनोद शंकर अवस्थी एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा ने गौ पूजन एवं पंडित दीनदयाल जी की प्रतिमा पर पुष्कर अर्पित कर शिविर का शुभारंभ किया।
इस दौरान डॉ.राकेश कुमार ने पशुओं में होने वाली बीमारी से रोकथाम,गला घोटू बीमारी के लक्षण एवं बचाव, खुर पका,मुंह पका रोग नियंत्रण के लिए लगाए जा रहे हैं एफएमडी टीकाकरण की जानकारी दी। इसके अलावा वर्तमान समय में गोवंश में फैलने वाली लंपी रोग की बीमारी के लक्षण एवं बचाव जानकारी देते हुए पशुपालकों को अवगत कराया की यह एक वायरस बीमारी है जो तेजी से फैलती है यदि किसी पशु में इसके लक्षण दिखाई दे तो उसे पशु को अन्य पशुओं से अलग करके उपचार करवा बचाव करें। वही इस बाबत शिविर में मौजूद डॉ.अलका सिंह, डॉ.मनीष कुमार के द्वारा 127 पशुपालकों के कुल 704 गाय भैंस एवं बकरी का उपचार किया गया।


