डीके पाण्डेय/कृष्ण मोहन
गोंडा:मनकापुर नगर में राष्ट्रीय स्यंम सेवक संघ की स्थापना के सौ वर्ष पूर्ण होने पर मंगलवार को पंचायती मंदिर प्रांगण मनकापुर में शदाब्दी वर्ष पर धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक रमापति शास्त्री व नगर चैयरमैन दुर्गेश सोनी तथा केन्द्रीय वन मंत्री के प्रतिनिधि कमलेश पान्डेय रहे तथा समाज सेवी शांति भूषण तिवारी रहे।
कार्यक्रम में ध्वज प्रणाम, शस्त्र पूजन के साथ विजय दशमी उत्सव की विधिवत शुरूवात हुई। इसके बाद बौधिक सत्र का आयोजन हुआ जिसमें संघ की विचार धारा एवं राष्ट्र निर्माण के उद्देश्यों विस्तृत चर्चा हुई।
विभाग धर्म प्रचारक श्रवण कुमार शुक्ला ने कहा कि शताब्दी वर्ष के अवसरपर संघ प्रमुख संकल्प, समरसता, सामाजिक सद्भाव, पर्यावरण संरक्षण, नागरिक अनुशासन और स्वदेशी को आमजन मानस तक पहुंचाने का काम कर रहा है। जिला सद्भावना प्रमुख नीलम प्रकाश पाठक ने कहा कि सनातन संस्कृत का जीवित रहना आर एस एस की कार्यशैली का परिणाम है।
आर एस एस के जिला प्रचारक रवी ने युवाओ से आवाह्न किया कि वे राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाये और भारतीय संस्कृति व सनातन मूल्यों को विश्व पटल पर स्थापित करने में अपना अपना योगदान दे। इसी क्रम में बह्माकुमारी संस्थान की बहन उपना दीदी ने सनातन को बनाये रखने के लिए सबको एकजुट रहने की सीख दी तथा राष्ट्रीय चेतना को जागृत करने में संघ की भूमिका की सराहना की ।
इसके बाद सभी स्यंम सेवक भारत माता की जय करते हुए हाथो में दंड लेकर अनुशासित कदम ताल के साथ पंचायती मंदिर के प्रागंड से निकलकर पथ संचलन के लिए आजाद नगर, पटेल नगर, उतरौला रोड रफीनगर होते हुए चौक बाजार, जवाहर नगर, नवीन सब्जी मंडी, गांधी नगर, शास्त्रीनगर रेलवे स्टेशन चौराहा पहुंचा। इसदौरान स्यंम सेवको की अनुशासित टुकड़ियों का स्वागत नगरवासियों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर किया। आगे आरएसएस डाक्टर केशव राम हेडगोवर, मोहनराव सदाशिव राव गोल्कर की प्रतिमा को एक रथ पर रखकर पूरे नगर में घुमाया गया। यह दृष्य नगर वासियों के लिए प्रेरणादायक रहा। जहां से आर एस एस के लोग निकलते वहा पर नगर के लोग फूल वर्षा करके उनका स्वागत करते रहे। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री रमापति शास्त्री बाबूलाल शास्त्री, भाजपा नेता वेद प्रकाश दूबे, वरिष्ठ भाजपा नेता जनार्दन तिवारी, स्यंम सेवक संघ के नगर चैयरमैन दुर्गेश कुमार सोनी उर्फ बब्लू सोनी, शांति भूषण त्रिपाठी, विनय मिश्र उर्फ बब्बू भाई, विभाग धर्म जागरण प्रमुख श्रवण कुमार शुक्ल एडवोकेट, जिला सद्भावना प्रमुख नीलम प्रकाश पाठक, नगर संचालक संतोष कसौधन, खंड कार्यावह मोहित सिंह, खंड नगर कार्यवह राज कुमार पटवा, खंड संह नगर कार्यवह सभासद वैभव सिंह, उपखंड नगर विस्तारक शिवांश, मुख्य शिक्षक कौशैन्द्र भाई,भगवत शरण गुप्ता,अतुल कुमार गुप्ता, प्रचारक विनीत कुमार मिश्र, अतीन्द्र, गौरव, अमन, जवाहर लाल जायसवाल, आनंद सिंह, भरतलाल गुप्ता आदि सैकडो लोग पथ संचालन में भाग लिये। स्यंम सेवको की टुकडी रेलवे स्टेशन तिराहा मंगल भवन शास्त्रीनगर से वापस पुनः नगर के विभिन्न मोहल्लों का भमण करके पुनः पंचायती मंदिर प्रागंण पर आकर कार्यक्रम का समापन हुआ। आर एस एस के इसकार्यक्रम के दौरान कोतवाल निर्भय नारायण सिंह, एस आई पिंटू यादव. सहित भारी पुलिस बल स्यंम सेवको के आगे व पीछे चलता दिखा। सुरक्षा के कडे प्रबंध किये गये थे।




