पं श्याम त्रिपाठी
वजीरगंज/गोंडा: 18 महीनों में दर्जनों नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म और दुराचार कर उसे गर्भवती करने वाले नवाबगंज थाना क्षेत्र के भोपतपुर गांव निवासी कुकर्मी अवध किशोर मिश्रा उर्फ लल्लन को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
पीड़िता की हृदयविदारक दास्तान
पीड़िता की तहरीर में बताया गया कि लल्लन ने करीब डेढ़ साल तक उसे बार-बार अपनी हवस का शिकार बनाया। आरोपी किशोरी के घर अक्सर आने-जाने लगा और बहला-फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। पीड़िता गर्भवती हुई, लेकिन आरोपी ने किसी भी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ लिया। 2 अक्टूबर को नाबालिग ने सीएचसी वजीरगंज में नवजात को जन्म दिया।
पुलिस की चुप्पी और आरोपी की हरकतें
हफ्तों तक वजीरगंज पुलिस ने चुप्पी साध रखी थी। इस दौरान आरोपी पीड़िता और उसके परिजनों को इलाज के नाम पर गुमराह करते हुए इधर से उधर घुमाता रहा। मामले की गंभीरता सामने आने के बाद ही उच्च अधिकारियों ने संज्ञान लिया और कार्रवाई शुरू हुई।
सीओ यूपी सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी अवध किशोर मिश्रा उर्फ लल्लन के खिलाफ पाक्सो एक्ट और दुष्कर्म सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। ऐसे अमानवीय अपराध में किसी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। पूरी घटना की गहन जांच की जा रही है। हम सुनिश्चित करेंगे कि पीड़िता और नवजात सुरक्षित रहें। ऐसे मामलों में कोई भी लापरवाही स्वीकार्य नहीं है। समाज और कानून दोनों स्तरों पर इस प्रकार के अपराध की सख्त कार्रवाई होगी।
सीओ ने यह भी कहा कि नवजात की सुरक्षा और भविष्य की जिम्मेदारी तय करने के लिए विशेष कदम उठाए जा रहे हैं। फिलहाल नवजात अपनी मां के पास सुरक्षित है।
मामले ने स्थानीय समाज में भारी आक्रोश पैदा कर दिया है। लोग कह रहे हैं कि ऐसे घिनौने अपराध केवल कड़ी कानूनी कार्रवाई और सख्त दंड के माध्यम से ही रोके जा सकते हैं।

