सुनील गिरि
जनपद हापुड़ में अप इंटरनेशनल ट्रेड शो स्वदेशी मिले का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने पिता काटकर किया। आपको बता दें हापुड़ जनपद के अटल पार्क में हापुड़ प्रशासन द्वारा उप इंटरनेशनल ट्रेड शो स्वदेशी मेले का आयोजन किया गया था। इस स्वदेशी मेले में विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए गए हैं, जिनमें विभिन्न तरहा के अचार,सौर ऊर्जा के संयंत्र, कपड़े तो वही दीपावली मैं घरों को सजाने के लिए झालर बेडशीट दिए वह मिट्टी के बने हुए बर्तन भी इस स्वदेशी मेले में मुख्य आकर्षण का केंद्र थे। दुबई स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने मीडिया से बात करते हुए बताया के उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार माननीय योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही है। अभी पीछे नोएडा में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंटरनेशनल ट्रेड शो स्वदेशी मिले का उद्घाटन किया था जिसके बाद उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में इंटरनेशनल ट्रेड शो स्वदेशी मेला का आयोजन दिवाली के मौके पर किया जा रहा है इसका उद्देश्य स्वदेशी चीजों कब बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है, तो वही मंत्री नरेंद्र कश्यप ने आजम खान पर बोलते हुए कहा कि आजम खान चाहे सपा में जाएं या बसपा में यह उनका निजी मामला है इसके बारे में बीजेपी थोड़ी बताएगी और आजम खान के जेल से बाहर आने से या बसपा सपा में जाने से प्रदेश की जनता को कोई फर्क नहीं पड़ता है, आजम खान सरकार के तांडव को जनता ने देखा है 5 साल में 700 दंगे देखे हैं इन्हें कोई नहीं भूला, वही आजम खान के जेल में उत्पीड़न होने के मामले में मंत्री नरेंद्र कश्यप बोले की जेल में कोई पूजा नहीं होती है,जेल कोई होटल या घर नहीं है जेल के जो नियम है वो जो सबके साथ होता है वो ही उनके साथ भी हुआ होगा।

