क्षेत्रवासियों ने खीरी पुलिस की जमकर शुरू की प्रशंसा
कमलेश जायसवाल
लखीमपुर खीरी:जनपद के थाना खीरी प्रभारी की सक्रियता के चलते रात में शारदा नहर में डूब रही युवती की जान बच गई। इस दौरान थाना प्रभारी गश्त पर निकले थे,जो रवहीँ कालोनी के पास स्थित शारदा नहर के पानी मे किसी के डूबने की हलचल होते देखा तो वह तुरंत गाड़ी रुकवाकर अपने हमराही के साथ नहर में कूद गये। जहां से युवती को निकालकर आननफानन में अस्पताल भिजवा दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद में खीरी थाना क्षेत्र के एनएच 730 पर रवहीँ कालोनी के पास शारदा नहर में रात को एक युवती डूब रही थी,इसी दौरान गश्त पर निकले थाना प्रभारी निराला तिवारी को नहर में किसी के डूबने की हलचल महसूस हुई तो उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवाकर अपने हमराही शुभम श्रीवास्तव के साथ बगैर समय गवाये ही पानी मे कूद गये। जहां कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने युवती को पानी से सकुशल निकालकर आनन फानन में एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल भेज दिया,जिसकी जानकारी होते ही क्षेत्र के लोगों ने थाना प्रभारी के द्वारा किए गये सराहनीय कार्य की जमकर प्रशंसा शुरू कर दी है।

