पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा)। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, जनपद इकाई गोंडा की ओर से रविवार को ग्रामीण पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर जिला महामंत्री अखिलेश त्रिपाठी की अगुवाई में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री के प्रतिनिधि वेद प्रकाश दूबे को सौंपकर समस्याओं से अवगत कराया गया।
ज्ञापन में कहा गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत पत्रकार सीमित संसाधनों और असुरक्षित माहौल में जनहित की खबरें प्रकाशित कर रहे हैं, इसके बावजूद उन्हें शासन-प्रशासन स्तर पर अपेक्षित सुविधाएं और सुरक्षा नहीं मिल पा रही है। संगठन ने तहसील स्तर पर पत्रकारों को मान्यता दिए जाने, पत्रकार सुरक्षा के लिए जिला एवं तहसील स्तर पर स्थायी समितियों के गठन, स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने, आयुष्मान कार्ड जारी करने, उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क अथवा रियायती यात्रा की सुविधा देने, प्रदेश स्तरीय विज्ञापन व मान्यता समितियों में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को शामिल करने जैसी मांगें प्रमुख रूप से उठाईं। इसके अलावा ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए ग्रामीण पत्रकार आयोग के गठन की भी मांग की गई।
इस दौरान जिला महामंत्री अखिलेश त्रिपाठी, आशीष त्रिपाठी, रामशंकर शर्मा, आनंद दूबे, रियाजुद्दीन, विवेक तिवारी, सुनील चौबे, बृजेश पाठक, अशोक यादव, गौरव यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण पत्रकार मौजूद रहे।
विधायक प्रतिनिधि वेद प्रकाश दूबे ने ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि इसे मुख्यमंत्री तक शीघ्र भेजा जाएगा तथा ग्रामीण पत्रकारों की मांगों को पूरा कराने के लिए वह अपने स्तर से हरसंभव प्रयास करेंगे।

