![]() |
| सांकेतिक फोटो |
सुनील गिरी
उत्तर प्रदेश के हापुड़ से फिर एक बार फिर से रिश्तों को तार तार करने का मामला सामने आया है, जहाँ शादी के 18 साल बाद एक विवाहिता अपने दो बच्चों और पति को छोड़कर 19 साल के प्रेमी के साथ फरार हो गई है। महिला के घर से गायब होने के बाद पति ने सभी जगह तलाश किया, जब वह नहीं मिली तो पति ने अपनी पत्नी को बरामद करने की पुलिस से अब गुहार लगाई है।
आपको बता दे कि ये मामला थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के एक मोहल्ले का है, जहाँ एक परिवार में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दो बच्चों की माँ अचानक घर से गायब हो गई। पति अपने दो बच्चों को लेकर आज एसपी हापुड़ के ऑफिस अपनी फरियाद लेकर पहुँचा, जिसने अपनी शिकायत वहां भी दी है, पीड़ित पति का आरोप है कि उसकी पत्नी अपने साथ 80 हजार रुपये की नगदी और कीमती जेवरात भी लेकर मोहल्ले के एक 19 वर्षीय विकास नामक युवक के साथ कही चली गयी है, साथ ही पति ने बताया कि उनकी शादी को 18 साल हो चुके थे और उनके दो बच्चे भी हैं। पत्नी के इस कदम से पूरा परिवार सदमे में है। पति ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पत्नी को वापस दिलाने की गुहार लगाई है, बता दे कि आजकल इस तरह की घटनाएं बहुत अधिक देखने में आ रही हैं, जहां कुछ पत्नियां अपने पति व बच्चों को छोड़कर अपने सुख के लिए किसी दूसरे के साथ अपने घर परिवार को छोड़कर चली जाती है।

