सुनील गिरी
उत्तर प्रदेश पुलिस अब तक न जाने कितने अपराधियों को ऑपरेशन लंगड़ा के तहत लंगडा भी कर चुकी है लेकिन उसके बावजूद भी अपराधियों में कोई खौफ नजर नहीं आ रहा है ताजा मामला जनपद हापुड़ के pilkhua कोतवाली क्षेत्र के एन एच 9 का है जहां दादरी के रहने वाले गोपाल आड़ती नाम के व्यापारी के मुनीम से तमंचे के बल पर 85 लख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया गया है आपको बता दें दादरी के रहने वाले व्यापारी आड़ती गोपाल का मुनीम आज हापुड नगर से करीब 85 लख रुपए के कलेक्शन कर वापस दादरी लौट रहा था तभी पिलखुआ कोतवाली क्षेत्र के एन एच 9 पर जैसे ही उसके बाइक पहुंची तभी पीछे से आते हुए दो बाइक सवार अज्ञात लोगों ने उसे धक्का देकर उसकी बाइक सहित गिरा दिया और तमंचा दिखाकर बेग में रखे 85 लख रुपए लूट कर मौके से फरार हो गए सड़क पर बाइक गिरने से पीड़ित मुनीम अजय पाल घायल हो गया इसके बाद किसी तरह से उसने उठकर लूट की घटना की सूचना अपने मालिक व पुलिस को दी दिनदहाड़े हुई 85 लाख की लूट की घटना के बाद मौके पर पुलिस अधीक्षक सहित भरी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और घायल मुनीम को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां उसकी हालत अब ठीक बताई जा रही है तो वही मीडिया से बात करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया की एन एच 9 पर एक व्यापारी के मुनीम से तमंचे के बल पर लूट की घटना हुई है जिसके खुलासे के लिए पांच टीमें बना दी गई है और इस घटना का खुलासा जल्द ही कर दिया जाएगा लेकिन दिन दहाड़े हुई इस लूट की घटना से उत्तर प्रदेश पुलिस के दावों की पोल खुलती साफ दिखाई दे रही है और मुख्यमंत्री भी आए दिन मंचों से कहते हैं कि या तो अपराधी प्रदेश को छोड़कर चले जाएं या अपराध करना छोड़ दे लेकिन इस बात का भी फर्क अपराधियों पर पड़ता नहीं दिखाई दे रहा है।

