पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा)।थाना क्षेत्र के हरिहरपुर के पूरे मोफिया गांव में सोमवार की दोपहर करीब दस फिट लम्बा अजगर निकलने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। गांव के याकूब के गेहूं के खेत में अचानक करीब दस फीट लंबा अजगर निकल आया।
![]() |
| अजगर दिखने से हड़कंप |
खेत में काम कर रहे मजदूरों की नजर जैसे ही विशालकाय अजगर पर पड़ी, वे डर के मारे खेत छोड़कर भाग खड़े हुए। कुछ ही देर में अजगर निकलने की खबर पूरे गांव में फैल गई और मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।
![]() |
| खेत में अजगर |
गांव के प्रधान प्रतिनिधि गिरिजा शंकर यादव ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद अजगर का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया। वन दरोगा रामकेश भारती ने बताया कि पकड़ा गया अजगर पूरी तरह स्वस्थ था, जिसे सुरक्षित रूप से टिकरी जंगल में छोड़ दिया गया है।वन विभाग की टीम द्वारा अजगर को सुरक्षित स्थान पर छोड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।



