कमलेश
खमरिया-खीरी:खमरिया कस्बे में छुट्टा मवेशियों की संख्या कम होने का नाम नही ले रही है। हालात यह हो गये है कि अब आवारा पशु आमजन की जिंदगी के लिए मुसीबत बनने लगे है पर ज़िम्मेदार सबकुछ जानकर चुप्पी साधकर तमाशा देख रहे है।
![]() |
| घायल का इलाज जारी |
शनिवार को कस्बा खमरिया की साप्ताहिक बाजार में सब्जी लेने आये सूरज (13) पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम मटरिया को एक सांड ने रौंद दिया। जिसको आनन फानन में ग्रामीणों ने सीएचसी खमरिया में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देख डॉक्टर अनूप श्रीवास्तव ने अपने सहयोगियों के साथ प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस दौरान कस्बा वासियों ने बताया कि कस्बा खमरिया सहित उसके आस पास के गांवों में हजारों की संख्या में घूम रहे छुट्टा मवेशी आमजन के लिए मुसीबत बने हुए है,पर जिम्मेदार सबकुछ जानकर भी चुप्पी साधकर तमाशा देख रहे है। अगर जल्द ही इस ओर ध्यान न दिया गया तो यह मवेशी हिंसक हो लोगो का जीना मुहाल कर देंगे।


