पं श्याम त्रिपाठी
गोंडा:चंबल फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स लिमिटेड द्वारा शनिवार को ग्राम दोहरीजीत विकासखंड बेलसर जनपद गोंडा में सीड टु हार्वेस्ट योजनांतर्गत कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया । प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमल बहादुर सिंह प्रगतिशील कृषक ने कृषकों से फसलों में संतुलित उर्वरक प्रयोग करने का आह्वान किया ।
कार्यक्रम में चंबल फर्टिलाइजर एवं केमिकल्स लिमिटेड मुख्यालय लखनऊ से पधारे निर्मल पाटीदार क्षेत्रीय प्रबंधक ने कृषकों से मृदा परीक्षण की संस्तुति के आधार पर खाद एवं उर्वरकों के प्रयोग करने की सलाह दी । उन्होंने बताया कि चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड के उत्पाद गुणवत्तायुक्त हैं । खेती एवं उत्पाद से संबंधित जानकारी के लिए चंबल फर्टिलाइजर्स के टोल फ्री नंबर 18001805550 पर कॉल कर समाधान प्राप्त कर सकते हैं ।
उन्होने चंबल फ़र्टिलाइज़र के उत्पादों उत्तम टीमोन,उत्तम वीजा, उत्तम सुपराइजा, उत्तम प्रणाम ,कैलरिच, उत्तम सल्फीनो आदि के प्रयोग एवं महत्व की जानकारी दी । डॉ. राम लखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर ने मक्का एवं गेहूं की वैज्ञानिक खेती, दलहनी तिलहनी फसलों में गंधक का प्रयोग, फसलों में जैव उर्वरकों का प्रयोग आदि की जानकारी दी । बृजेंद्र कुमार यादव उप प्रबंधक चंबल फर्टिलाइजर्स ने मृदा नमूना जांच को बहुत जरूरी बताया । उन्होंने चंबल फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स के खरपतवार प्रबंधन, कीट एवं रोग प्रबंधन के उत्पादों की जानकारी दी । सौरभ मिश्रा उत्तम कृषि सेवक ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में चंबल फर्टिलाइजर्स के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई तथा कृषकों को एकत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की । इस अवसर पर आयोजित कृषक प्रश्नोत्तरी में विजेता कृषकों तेज प्रताप सिंह, राकेश सिंह, आयुष मौर्य आदि को चंबल फर्टिलाइजर की कैप भेंटकर तथा प्रगतिशील कृषकों यशवंत सिंह, शिव कुमार सिंह, अमन सिंह, रामकुमार सिंह पंडित कृषि सेवा केंद्र, श्रीमती माया देवी आदि को अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर चंबल फर्टिलाइजर के डीलर महेश पान्डेय बजरंगबली पांडे खाद एवं बीज भंडार सहित प्रगतिशील कृषकों संतोष सिंह, रजत मिश्रा, शक्ति सिंह, देवेंद्र प्रताप मिश्रा आदि ने प्रतिभाग कर खेती से संबंधित जानकारी एवं चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स के उत्पादों की जानकारी प्राप्त की । उत्तम का योगदान सम्पूर्ण समाधान के नारे के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया ।



