कमलेश
लखीमपुर- खीरी:जनपद के थाना खीरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रुखिया में बीते मंगलवार को हुई मारपीट की घटना में फावड़े से हमला कर एक युवक को घायल करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी द्वारा आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई पूरी कर उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
खीरी थाना क्षेत्र के रुखिया गांव में बीते मंगलवार को दबंगों द्वारा गांव के ही संतोष कुमार पुत्र गजराज के साथ मारपीट करते समय दिपेश पुत्र रामसनेही ने संतोष को जान से मारने की नीयत से उस पर फावड़े से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसको गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी निराला तिवारी ने घायल को इलाज के लिए भेजने के साथ ही मुक़दमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी,जिसे गुरुवार को उपनिरीक्षक राहुल कुमार,सिपाही नील कुमार के सहयोग से गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेजा जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
इस बाबत थाना प्रभारी निराला तिवारी ने बताया कि घटना के बाद पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। जांच के दौरान साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे हिरासत में लिया गया। साथ ही बताया कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस प्रकार की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

