![]() |
| आरती करते विधायक तरबगंज |
कैसरगंज सांसद व तरबगंज विधायक ने की पीठाधीश्वर की आरती
पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नंदिनीनगर गोंडा । शनिवार को नंदिनी नगर महाविद्यालय परिसर में आयोजित राष्ट्र कथा महोत्व में पीठाधीश्वर सद्गुरु रीतेश्वर महाराज की दिव्य कथा ने जनमानस को राष्ट्र, धर्म और संस्कृति के प्रति जागरूक किया। कथा के दौरान महाराज ने सनातन संस्कृति, राष्ट्र धर्म और सामाजिक एकता पर विस्तार से प्रकाश डाला। कथा के दौरान श्रद्धालुओं का भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा।
![]() |
| मंत्रमुग्ध हुए श्रद्वालु |
पीठाधीश्वर सद्गुरु रीतेश्वर महाराज ने कथा के दौरान श्रोताओ को बताया कि हिंदुस्तान की आत्मा उसकी संस्कृति और परंपराओं में बसती है, जब तक समाज अपने धर्म और राष्ट्र के मूल मूल्यों से जुड़ा रहेगा, तब तक कोई शक्ति भारत को कमजोर नहीं कर सकती। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे संस्कार, सेवा और समर्पण को अपने जीवन का आधार बनाएं। कहा कि राष्ट्र कथा केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि समाज को सकारात्मक दिशा देने का माध्यम है। इसके माध्यम से देशभक्ति, सामाजिक समरसता और नैतिक मूल्यों का विकास होता है। उन्होंने वर्तमान समय में बढ़ती वैचारिक भ्रम की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज को सही मार्गदर्शन मिलता है।कथा के दौरान “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के उद्घोष से पूरा परिसर राष्ट्रभक्ति के भाव से गूंज उठा। बड़ी संख्या में श्रद्धालु, विद्यार्थी और क्षेत्रीय लोग कथा में उपस्थित रहे।
![]() |
| पंडाल में उमड़ा जनसैलाब |
हनुमान चालीसा से महराज ने कथा का समापन किया।इसके बाद सांसद करनभूषण सिंह तथा विधायक तरबगंज प्रेमनरायन पांडेय व सदर विधायक प्रतीक भूषण ने कथा व्यास की आरती उतारी।उसके गुरु वंदना से कथा का समापन किया गया।कथा के दौरान मुख्य यजमान के रूप में पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कथा व्यास की टीका लगा आशीर्वाद लिया। कथा के दौरान बीच-बीच महाराज जी सुंदर भजनों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।इस कार्यक्रम मे प्रमुख रुप से लोकप्रिय तरबगंज विधायक प्रेम नरायन पांडेय, एमएलसी अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुमित भूषण सिंह, डा गौरव श्रीवास्तव डा अजय मिश्रा, डा नवीन सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष डा सत्येन्द्र सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख मनकापुर आजाद विक्रम सिंह, सुल्तान सिंह, प्रधान हरनाम सिंह, राधेश्याम उर्फ रग्घू यादव, विपिन सिंह,प्रदीप मिश्रा उर्फ पहाडी, चंचल सिंह,राजेश तिवारी, जितेन्द्र तिवारी,जयराम चौहान, रंजीत मौर्या, गिरधारी लाल चौहान, राम बहादुर चौहान, रज्जन पांडेय, भाजपा नेता सतेन्दर श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव खैरगाडा, राजेश गुप्ता राकेश सिंह दाढी, विजय सिंह, छोटू वर्मा सहित अयोध्या से आए तमाम संत तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहे।






