उत्तर प्रदेश के गोंडा में कार सवार दबंग ने दबंगई की हदें पार करते हुए पेट्रोल भरवाने के बाद रुपए देने के बजाय अपने कारनामों से चकित कर दिया। सेल्समैन को रुपया देने के बजाय कार से घसीटते हुए रोड तक पहुंचा दिया। पूरा मामला पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। वही पीड़ित की शिकायत पत्र पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक वजीरगंज थाना क्षेत्र के बनघुसरा गांव स्थित भारत पेट्रोलियम पंप पर कार सवार दबंग ने उस समय दबंगई दिखाई, जब पेट्रोल भरने के बाद सेल्समैन ने कार चालक से पेट्रोल के पैसे मांगे थे। तब कार चालक ने सेल्समैन को पकड़ कार स्टार्ट कर दिया, उसे घसीट कर पेट्रोल पंप से बाहर सड़क तक पहुंचा दिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गई है, जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।
गोंडा:पेट्रोल भरवाने के बाद कार चालक में सेल्समैन को घसीटा, सीसीटीवी फुटेज वायरल, वजीरगंज के बनघुसरा गांव स्थित भारत पेट्रोलियम पंप का मामला। pic.twitter.com/fzVKNhfpFF
पैसे मांगने पर 100 मीटर तक घसीटा
बताया जाता है कि 29 दिसंबर को दोपहर लगभग 2 बजे एक कार चालक पेट्रोल भरवाने के लिए पंप पर पहुंचा, 4600 रुपए का पेट्रोल भरने के बाद सेल्समैन मनीष ने रुपए की मांग की, तो चालक ने रुपए देने से मना कर दिया, रुपए की मांग करते हुए मनीष चालक के पास पहुंच गया, तभी उसने भागने की कोशिश कर दी, सेल्समैन जब तक चालक के मंसूबे को समझ पाता तब तक चालक ने उसे पकड़कर कार को तेज रफ्तार से दौड़ा दी। घटना होते ही पेट्रोल पंप के अन्य कर्मी जब तक दौड़ते तब तक कार चालक लगभग 100 मी दूरी तक सेल्समैन को घसीट कर भागने में कामयाब हो गया।
सेल्समैन का आरोप
पीड़ित मनीष के मुताबिक उसने पेट्रोल के पैसे मांगे तो कार चालक उसे घसीट कर चल पड़ा, इस दौरान उसने बचाव का प्रयास किया, तब चालक ने उसे सड़क पर गिरा दिया। जिससे उसे शरीर में कई जगह मामूली चोट आई। मामले में शिकायत पत्र दी गई है।
बोले इंस्पेक्टर
मामले में वजीरगंज थाना प्रभारी ने दूरभाष पर बताया कि वायरल वीडियो संज्ञान में है, मामले में जांच पड़ताल की गई, पेट्रोल पंप मालिक के द्वारा मामले में कोई शिकायती पत्र नहीं दिया गया है।




