पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा)। क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव में सोमवार को प्रधान प्रतिनिधि संतोष यादव ने युवा दिवस पर हर साल की तरह इस साल भी अपने बेटे अमन यादव के जन्मदिन को सेवा भाव के रुप मे मनाते हुए करीब 500 गरीब और जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए। कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर राहत और खुशी देखने को मिली।
![]() |
| जरूरतमंदों को कंबल वितरण |
इस दौरान संत कुमार यादव ने बताया कि बीते सालो मे हर साल जरुरतमंदो को कंबल वितरण किया जा रहा है वैसे चौबीस घंटे लोगो की मदद कि जाती है पर आज का दिन विशेष रुप से होता है, वही संतोष यादव ने कहा कि ठंड के मौसम में जरूरतमंदों की मदद करना पुण्य का कार्य है।
उन्होंने बताया कि गरीब परिवारों को ठंड से बचाने के उद्देश्य से यह वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, ताकि सर्दी के इस मौसम में कोई भी असहाय व्यक्ति परेशान न हो।कंबल वितरण कार्यक्रम में बीडीसी जगदम्बा यादव, अभय सिंह, मधु सिंह, संतकुमार यादव, रामचंद्र मौर्या, संजय सिंह यादव, छोटेलाल, बीरेंद्र सिंह, प्रमोद सिंह, रामजी तिवारी, जगन्नाथ यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे अनुकरणीय बताया।



