कमलेश
खमरिया-खीरी:नये साल के अवसर पर थाना ईसानगर परिसर में धौरहरा क्षेत्राधिकारी शमशेर बहादुर सिंह ने थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर चौकीदारों को सर्दी से बचने के लिए क्षेत्र के 53 ग्राम चौकीदारों को कंबल वितरित किए। कंबल पाकर चौकीदारों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
नये साल पर ईसानगर थाना परिसर में थानाध्यक्ष निर्मल तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में पहुच कर धौरहरा सीओ शमशेर बहादुर सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा दे रहे कुल 53 ग्राम चौकीदारों को कंबल प्रदान किए गए। इस अवसर पर सीओ शमशेर बहादुर सिंह ने कहा कि अपनों की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। ग्राम चौकीदार समाज की सुरक्षा की पहली कड़ी होते हैं। गांवों में हो रही असामाजिक गतिविधियों पर नजर रखकर समय-समय पर अधिकारियों को अवगत कराना उनका महत्वपूर्ण दायित्व है।
उन्होंने चौकीदारों को अपने परिवार का सदस्य बताते हुए कहा कि उनकी नैतिक जिम्मेदारी है कि सभी का परिवार की तरह ख्याल रखा जाए, ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में किसी भी आवश्यकता पर वे सदैव उनके साथ खड़े रहेंगे।
इस मौके पर थानाध्यक्ष निर्मल तिवारी ने चौकीदारों से अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्क निगरानी रखने और किसी भी असामाजिक गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की। इस दौरान
कार्यक्रम में उपनिरीक्षक राजकुमार सरोज, उपनिरीक्षक धर्मेंद्र चंदेल सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।




