कमलेश
खमरिया खीरी:बी-पैक्स (समिति) खमरिया पंडित में सोमवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर वार्षिक उत्सव का आयोजन हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण व राष्ट्रगान के साथ हुई, जिसमें बड़ी संख्या में समिति सदस्य, किसान एवं क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा विधायक बाला प्रसाद अवस्थी के ज्येष्ठ पुत्र राजीव अवस्थी ‘लालू भैया’ व विशिष्ट अतिथि के रूप में ईसानगर ब्लॉक प्रमुख आलोक कटियार ‘दीपू) पहुचे,जिनका समिति के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत-सम्मान किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि राजीव अवस्थी ने अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान के मूल्यों पर चलने तथा राष्ट्र व समाज सेवा का संकल्प लेने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि बी-पैक्स जैसी सहकारी संस्थाएं किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभा रही हैं।
कार्यक्रम का आयोजन समिति अध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार अवस्थी एवं सचिव अनुपम अवस्थी के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर हसनापुर समिति के सचिव श्याम बिहारी त्रिवेदी, मंडल अध्यक्ष इंद्र कुमार शुक्ला, भाजपा कार्यकर्ता आशीष वर्मा, समाजसेवी ऋषि अवस्थी, निर्भय मिश्रा, सुनील तिवारी आशीर्वाद, राजकुमार राजपूत, हरीश अवस्थी, अभिषेक शुक्ला, आलोक त्रिवेदी पार्थ, राज तिवारी, दीपक शुक्ला,दुर्गेश जायसवाल,डॉ.रामनरेश जायसवाल के अलावा भाजपा महिला मोर्चा से प्रतिमा सिंह भदौरिया सहित संभ्रांत लोगों के साथ बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।




