कमलेश
खमरिया खीरी:गणतंत्र दिवस के अवसर पर कस्बा खमरिया में स्थित श्रीमती चंद्र प्रभा सरस्वती बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज में प्रबंधक प्रेमकांत वर्मा व प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में मेधावी छात्रों के सम्मान में आयोजित मेधावी छात्र अलंकरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य अनूप गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने शिरकत की।
समारोह में विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र, पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जिससे पूरे कार्यक्रम में खुशी और उत्साह की लहर दौड़ गई। इस दौरान मुख्य अतिथि एमएलसी अनूप गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि मेधावी छात्र समाज के भविष्य हैं। उन्होंने छात्रों को कड़ी मेहनत और लगन से पढ़ाई जारी रखने की सलाह दी तथा कहा कि शिक्षा ही राष्ट्र निर्माण का आधार है।
![]() |
| समारोह में मौजूद संभ्रांत लोग व अधिकारी |
साथ ही उन्होंने आयोजकों की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं में प्रतिस्पर्धा की भावना जगाते हैं।वही विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने शिक्षा विभाग की ओर से छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय शिक्षा का प्रमुख केंद्र है और यहां के छात्र उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं,उन्होंने शिक्षकों व अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों को निरंतर प्रोत्साहित करें। कार्यक्रम में बड़ी मुख्य रूप से भाजपा नेता राजीव अवस्थी उर्फ लालू, ब्लॉक प्रमुख आलोक कटियार दीपू,भाजपा नेता अनुपम अवस्थी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं,शिक्षक,अभिभावको के साथ गणमान्य लोग उपस्थित रहे।






