कमलेश
खमरिया-खीरी:ईसानगर थाना क्षेत्र के रुद्रपुर गांव निवासी इंटर कक्षा का छात्र गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुबह करीब 9 बजे घर से राधेश्याम जनता विद्यालय ईसानगर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकला था,लेकिन वह घर नही पहुचा जिसकी परिजनों ने तलाश शुरू कर देर सायं थाने पर जाकर उसे खोजने की गुहार लगाई है।
![]() |
| फाइल फोटो छात्र |
ईसानगर क्षेत्र के गांव रुद्रपुर निवासी शिवम (20) पुत्र ब्रजमोहन जो इण्टर कक्षा में पढ़ता है, सुबह करीब 9 बजे अपने घर से राधेश्याम जनता विद्यालय ईसानगर में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकला था,पर वह जब सायं तक घर नही पहुचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। इस दौरान परिजन उसके विद्यालय भी पहुचे जहां उन्हें पता चला कि वह आज विद्यालय पहुचा ही नही है। जिसको लेकर पिता ब्रजमोहन ने किसी अनहोनी की आशंका व्यक्त कर देर सायं थाने पहुचकर पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बेटे की खोज करने की बात कही। जिसको गंभीरता से लेते हुए थाना पुलिस ने शिवम की तलाश कई माध्यमों से शुरू कर दी है। इस बाबत पिता ब्रजमोहन ने बताया कि शाम तक शिवम के घर न लौटने पर तलाश शुरू की गई। जब वह स्कूल पहुंचे तो पता चला कि आज शिवम स्कूल पहुंचा ही नहीं। इस पर किसी अनहोनी की आशंका व्यक्त कर देर शाम ईसानगर थाने पर पहुचकर बेटे की तलाश के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिसको थाना प्रभारी ने गंभीरता से लेते हुए अपने स्तर से भी उसकी तलाश शुरू करवा दी है। साथ ही पिता ब्रजमोहन ने बताया कि कुछ दिन पहले शिवम को दिमागी बुखार हुआ था,जिसके बाद से उसका मानसिक संतुलन पूरी तरह ठीक नहीं है।परिवार और पुलिस की तरफ से अपील है कि यदि किसी को शिवम के बारे में कोई जानकारी हो या तो वह तुरंत ईसानगर थाना या परिजनों को अवगत करवाकर मदद करें।





