कमलेश
खमरिया-खीरी:खमरिया क्षेत्र के गांव समैसा में मंगलवार को दोपहर घर की छत पर कपड़े फैलाने गई 14 वर्षीय बालिका ऊपर निकली एचटी लाइन की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गई। जिसे आनन फानन में परिवारीजन सीएचसी ले गये जहां उसकी हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है।
क्षेत्र के समैसा गांव निवासी हसरत अली की 14 वर्षीय पुत्री मेंहरून निशा छत पर कपड़े फैलाने गई थी,जहां वह कपड़े फैलाते समय ऊपर निकली एचटी लाइन की चपेट में आकर झुलस गई। जिसको परिवारीजन आनन फानन में सीएचसी खमरिया ले गए जहां उसकी हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस बाबत परिजनों ने बताया कि काफी समय से एचटी लाइन घर के ऊपर से निकली है,जिसको हटवाने के लिए बिजली विभाग से कई बार गुहार भी लगाई गई पर किसी ने ध्यान देना मुनासिब नही समझा। आज मेरी पुत्री छत पर कपड़े फैला रही थी,उसी समय तारों में दौड़ी करंट की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से झुलस गई है,जिसे जिला,अस्पताल में लाकर इलाज करवाया जा रहा है।




