कमलेश
खमरिया-खीरी:ईसानगर क्षेत्र की लौकाही मल्लापुर ग्राम पंचायत में रिक्त हुई ग्राम प्रधान पद की सीट पर मतदान करवाने के लिए मंगलवार को ब्लॉक मुख्यालय से सात पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई। जो बूथ पर पहुचकर बुधवार को होने वाले मतदान के लिए आवश्यक कार्य शुरू कर दिया है।
ईसानगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत लौकाही मल्लापुर में ग्राम प्रधान पद का त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव करवाने के लिए सात पोलिंग पार्टियां ब्लाक मुख्यालय से सामग्री प्राप्त कर दोपहर बाद बूथों पर रवाना हो गई। जहां बुधवार को होने वाले मतदान के लिए आवश्यक कागज़ी कार्यवाही शुरू कर दी। यहाँ तीन प्रत्याशी मैदान में है,जिनके भाग्य का फैसला 3677 मतदाता करेंगे। इस बाबत एआरओ विमल वर्मा ने बताया कि लौकाही मल्लापुर में 3677 मतदाता है। जिनका मतदान करवाने के लिए सात पोलिंग पार्टियां बूथों पर रवाना की गई है। वही मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था की कमान सीओ पीपी सिंह ने संभालते हुए 35 पुलिस कर्मियों के साथ इंस्पेक्टर ईसानगर देवेंद्र गंगवार,खमरिया इंस्पेक्टर विवेक उपाध्याय की भी डियूटी लगाई है,मतदान के वक्त दोनों इंस्पेक्टरों की देखरेख में पुलिस फोर्स मुस्तैदी से शांतिपूर्वक मतदान करवायेगा। इस बाबत सीओ पीपी सिंह ने बताया कि फिलहाल बूथों पर 35 पुलिस कर्मियों को लगाया गया है,मतदान के वक्त उनके साथ साथ थाना प्रभारी खमरिया व ईसानगर भी मुस्तैद रहेंगे।




