प्री-प्राइमरी शिक्षा होगी मजबूत,55 छात्रों को विधायक ने किया सम्मानित
कमलेश
खमरिया-खीरी:शिक्षा सबका बराबर का हक होती है, और शिक्षा ही सबको बराबर का हक देने की बात भी करती है। राज्य सरकार का लक्ष्य है कि एक भी बच्चा पढ़ाई से वंचित न रह जाए। इसी तर्ज पर योगी सरकार ने प्री-प्राइमरी स्तर पर समुदाय जागरूकता के लिए ‘हमारा-आंगन-हमारे बच्चे’ कार्यक्रम की शुरुआत की है। जिसके अंतर्गत सोमवार को बीईओ अखिलानंद राय की अगुवाई में बीआरसी खमरिया में आयोजित किए गए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने सभी को संबोधित करते हुए बताया कि राज्य सरकार का लक्ष्य है,कि एक भी बच्चा पढ़ाई से वंचित न रह जाए। इसी तर्ज पर सरकार ने प्री-प्राइमरी पर समुदाय जागरूकता के लिए ‘हमारा-आंगन-हमारे बच्चे’ कार्यक्रम की शुरुआत की है। शासन की इस महत्वपूर्ण पहल से हर एक बच्चा अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकेगा,साथ ही बताया कि हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार पथ पर प्रदेश सरकार संकल्पित है,इससे प्री-प्राइमरी स्तर से लेकर उच्च स्तर तक की शिक्षा मजबूत होगी।
11 न्याय पंचायतों के 55 निपुण बच्चों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम में बीईओ अखिलानंद राय की अगुवाई में ब्लॉक की 11 न्याय पंचायतों के 154 विद्यालयों में निपुण हुए बच्चों में से 55 बच्चों को विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने सम्मानित करके प्रशस्ति पत्र भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की व आदर्श बाल वाटिका से प्रत्येक न्याय पंचायत से आये तीन-तीन छात्रों व उनके अभिभावकों को भी कार्यक्रम में प्रोत्साहित कर उनके हौसले की प्रशंसा की। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीडीपीओ प्रियंका कुमारी,एसआरजी पूनम सिंह तोमर आदि के उद्द्बोधन से बच्चे प्रफ़ुल्लित हुए।




