उत्तर प्रदेश के बस्ती में बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया, बुलेट प्रूफ जैकेट पहने होने के कारण पुलिस जवान की जान बच गई। जिसके बाद पुलिस टीम ने मुठभेड़ में शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है। इलाके में घूम-घूम कर चोरी व नकबजनी करके आरोपी माल को नेपाल में सप्लाई कर देता था। पुलिस मुठभेड़ में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना गौर क्षेत्र में मुखबिर खास के सूचना पर स्थानीय पुलिस व स्वाट टीम ने चोरी की योजना बनाते हुए शातिर चोर को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध तमंचा कारतूस के साथ चोरी करने का उपकरण बरामद किया है।
एटीएम तोड़ने का प्रयास: बता दे कि 10 11 फरवरी की रात बभनान बाजार में पान की गुमटी व टेंट की दुकान में चोरी हुई थी, इसी दौरान एटीएम तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया गया था हालांकि यहां सफलता नहीं मिली थी, मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस शातिर चोर के तलाश में लगी हुई थी।
पुलिस टीम पर हमला: थाना गौर पुलिस को मुखबिर खास के जरिए क्षेत्र में हुई चोरी के संदिग्ध की जानकारी प्राप्त हुई, इसके बाद पुलिस टीम आरोपी के गिरफ्तारी के लिए रवाना हो गई।मेहदिया रामदत्त में नाकाबंदी कर दिया गया। जैसे ही थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए आगे बढ़े बदमाश ने थानाध्यक्ष के सीने पर गोली चला दी, बुलेट प्रूफ जैकेट पहने होने के कारण थाना अध्यक्ष की जान बच गई। गोली चलाते ही बदमाश भाग कर पेड़ की आड़ में छुप गया, पुलिस ने आरोपी को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा लेकिन वह हमला करने की नियत में रहा, फायर करने के लिए तमंचे में गोली भरने लगा। गोली भरने की आवाज सुनते ही स्वाट टीम प्रभारी व चौकी प्रभारी बभनान ने आत्मरक्षा में एक-एक राउंड फायर किया। जिससे आरोपी जख्मी हो गया। दाहिने पैर में गोली लगते ही खुद ही आत्मसमर्पण करने के लिए चिल्लाने लगा।
आरोपी गिरफ्तार: तब पुलिस ने टॉर्च की रोशनी में मौके पर पहुंच कर देखा आरोपी बिलख रहा था। गोली लगने से रक्तस्राव हो रहा था। आरोपी के पूछताछ से ज्ञात हुआ कि वह बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनान के सुभाष नगर का रहने वाला सलमान पुत्र राज मोहम्मद है।आरोपी ने बताया कि पैकोलिया थाना क्षेत्र के पुरा गांव के रहने वाले अपने साथी प्रवेश सिंह पुत्र देवेंद्र सिंह के साथ मिलकर बभनान बाजार में स्थित टेंट हाउस की दुकान पर चोरी किया था, वहां से 800 रुपए मिले थे, इसके बाद एक पान की गुमटी से तीन सौ रुपए नगद, व दुकान में रखा हुआ बीड़ी सिगरेट गुटका चुरा ले गए थे। अपने साथी के साथ मिलकर एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया था, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई थी। लोगों के आ जाने के कारण से वहां से भागना पड़ा था।
गोंडा में बनाया ठिकाना: आरोपी ने बताया कि चोरी करने के बाद पुलिस तलाश करने लगी थी, इसके बाद दोनों भाग कर गोंडा चले गए थे, वहां से प्रवेश कहीं चला गया है जिसकी जानकारी नहीं है।
नेपाल में बेचा चांदी: आरोपी ने बीते माह पुरुषोत्तमपुर में हुई चोरी को स्वीकार करते हुए बताया कि घर में घुसकर वाशिंग मशीन सोने चांदी के जेवर चुरा ले गया था, वाशिंग मशीन को कबाड़ी के हाथों बेच दिया, सोने चांदी के जेवर नेपाल ले जाकर 54 हजार रुपए में बेच दिया है,जो खर्च हो चुके हैं।




