पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) थाना क्षेत्र के भोपतपुर गांव में सब्जी खरीद कर पैदल घर वापस लौट रहे युवक को मोटरसाइकिल सवार ने ठोकर मार दी जिससे युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पंहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पत्नी ने थाने तहरीर दी है।
मूलतः थाना क्षेत्र के तुलसीपुर माझा गांव के पूरब पट्टी निवासी राजकरन (42)पुत्र छेदी लाल का विवाह वजीरगंज थाना क्षेत्र के परसिया गांव निवासी मीरा देवी के साथ हुआ था। विवाह के कुछ दिन बाद राजकरन नेवासा पर अपने परिवार के साथ ससुराल में ही रह कर टेंट हाऊस का काम करता था। मृतक राजकरन की पत्नी मीरा देवी ने थाने पर दी गई तहरीर में कहा कि गुरूवार की शाम करीब 7:30 बजे उसका पति भोपतपुर चौराहे पर सब्जी लेने के लिए गया था। सब्जी लेकर वह पैदल घर वापस लौट रहा था कि चौराहे से कुछ दूर पर भोपतपुर गांव के रमेश श्रीवास्तव पुत्र ब्रम्हा प्रसाद श्रीवास्तव ने अपनी बाइक लापरवाही पूर्वक तेजी से चलाते हुए उसे ठोकर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल राजकरन को रामरंग और राकेश नवाबगंज सीएचसी लेकर गये जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नरायन सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
मृतक की पत्नी को कैंसर है। मृतक के तीन पुत्र आदर्श (12),अभय (07)और अनुज (5) हैं जिनके सर से पिता का साया हट चुका है।




