कमलेश
खमरिया-खीरी:ईसानगर के लौकाही मल्लापुर में रिक्त प्रधान पद पर बुधवार को हुए उपचुनाव की मतगणना ब्लाक सभागार में करीब तीन घंटे तक चली,जहां राधादेवी ने सबसे अधिक मत प्राप्त कर अपने निकटम प्रतिद्वंदी को 158 मतों से पराजित कर विजय हासिल कर ली।
लौकाही मल्लापुर में ग्राम प्रधान की रिक्त हुई सीट पर बुधवार को मतदान के बाद आज सुबह 8 बजे आरओ अभय कुमार सागर व एआरओ विमल वर्मा की देखरेख में हुई मतगणना करीब तीन घंटे तक चली। जिसमें राधादेवी 1019 मत पाकर अपने प्रतिद्वंदी पिंकी देवी को पराजित कर 158 मतों से विजय हासिल कर ली। पिंकी देवी को 861 मत प्राप्त हुए वही ऊषा देवी को 809 मत प्राप्त हुए तथा 65 मत अनवैलिड रहे। इस दौरान मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था की कमान धौरहरा सीओ पीपी सिंह की अगुवाई में हुई जहां ईसानगर थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार गंगवार व खमरिया थाना प्रभारी विवेक कुमार उपाध्याय की देखरेख में बड़ी संख्या में पुलिस फ़ोर्स मुस्तैद रहा।




