विकास विभाग के स्थानीय जिम्मेदारों के आरोपो को देखते हुए आम लोगों में भी उबला गुस्सा,कहा प्रभारी निरीक्षक नहीं खाते हैं लौंग कैसे पी ली शराब
पं. बी के तिवारी
गोंडा।मतगणना के दौरान मतगणना स्थल पर साफ सफाई ना होना तथा गंदगी पर सफाई करने के सुझाव देते ही ए डी ओ पंचायत का पारा चढ़ गया और तरह-तरह के आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह के विरुद्ध ब्लाक के कर्मचारी धरने पर बैठ गए। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीएम के आश्वासन पर धरना समाप्त हो गया लेकिन बड़ी बात यह रही की क्या साफ सफाई का सुझाव देना अभद्रता करने के क्रम में आता है।ऐसे तमाम अनसुलझे प्रश्नों से विकास विभाग की स्थानीय अधिकारियों पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।
मिली जानकारी अनुसार बृहस्पतिवार की दोपहर में ब्लाक परिसर में ब्लाक के कर्मचारी धरने पर बैठ गए और नवाबगंज प्रभारी निरीक्षक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्हें निलंबित करने की मांग करने लगे। एडीओ पंचायत नंद कुमार ने बताया कि बहादुरा ग्राम में चुनाव समाप्त होने के बाद बैलेट बाक्स की रखवाली के लिए ब्लाक परिसर में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। बुधवार की रात्रि में करीब आठ नवाबगंज के प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने उनके मोबाइल पर फोन कर ब्लाक परिसर में शौचालय की बात को लेकर उन्हें गाली देने लगे। उन्होंने कहा कि इस दौरान उन्होंने खंड विकास अधिकारी को भी गाली दिया।एडीओ पंचायत से अभद्रता की जानकारी मिलते ही ब्लाक के सभी कर्मचारी नाराज हो गए और प्रभारी निरीक्षक को निलंबित करने की मांग को लेकर नारे लगाते हुए धरने पर बैठ गए। ब्लाक कर्मियों के धरने पर बैठने की जानकारी मिलते ही मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन के निर्देश पर तरबगंज एसडीएम विशाल कुमार ने मौके पर पहुंच कर्मचारियों को समझा बुझाकर धरना समाप्त कराया।इस मौके पर कर्मचारी संघ ने जिलाधिकारी को संबोधित मांगपत्र एसडीएम को सौंपा। जिसमें प्रभारी निरीक्षक के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट तहत् मुकदमा दर्ज निलंबित करने की बात कही है। कर्मचारियों ने कहा कि अगर दो दिन में प्रभारी निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो शनिवार से सभी कर्मचारी दोबारा धरने पर बैठेंगे। एसडीएम ने कर्मचारियों की मांग को उच्चाधिकारियों के समझ रखने की बात कही। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि उन्होंने किसी फोन पर कोई बात नहीं की है।किसी भी कर्मचारी से अभद्रता करने व गाली देने का सवाल ही नहीं है। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी विजयकांत मिश्रा, पंचायत सचिव पप्पू सिंह यादव,अमित पटेल, शुभम् सिंह,कमलेन्दर पांडेय, राजेंद्र चौहान,गंगा निषाद, फूलचंद,पवन कुमार सहित सभी सफाई कर्मी व रोजगार सेवक शामिल रहे। वहीं स्थानीय लोगों का मानना है कि प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज निर्भय नारायण सिंह कभी नशे के नाम पर इलायची तक नहीं खाते हैं,शराब पीना तो बहुत बड़ी बात है।लोगों का कहना है कि प्रत्येक आगंतुकों से थाने में सद व्यवहार के साथ मामलों का निस्तारण करना निर्भय नारायण सिंह की प्राथमिकता होती है।तथा आज तक ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है। फिलहाल विकास विभाग क्या आरोप लगा रहा है यह स्वयं जिम्मेदार है।




