कृष्ण मोहन
गोंडा:कृषि विभाग के सौजन्य से प्रसार सुधार आत्मा योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत स्तरीय प्रशिक्षण गुरुवार को मनकापुर ब्लॉक के ग्राम रमईपुर भगवान एवं घुनाही में आयोजित किया गया। ग्राम रमईपुर में प्रशिक्षण का शुभारंभ मुख्य अतिथि डा. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान कृषि विज्ञान केन्द्र मनकापुर द्वारा किया गया। उन्होंने कृषकों से वैज्ञानिक खेती करने का आवाह्न किया। उन्होने गेहूं में समसामयिक कार्य, मोटे अनाजों की खेती, बसंतकालीन गन्ना बुवाई, प्राकृतिक एवं जैविक खेती, उर्द एवं मूंग की खेती आदि की जानकारी दी। उन्होने बताया कि दलहनी फसलों के बीज की बुवाई राईजोबियम कल्चर से उपचारित करने के बाद करें । रवि प्रताप सिंह प्रभारी राजकीय बीज भंडार ने कृषि विभाग में अनुदान पर उपलब्ध बीजों एवं कृषि रसायनों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिप्सम का प्रयोग दलहनी एवं तिलहनी फसलों में अवश्य करें। जिप्सम के प्रयोग से मृदा मुलायम होती है । ऊसरीलापन कम हो जाता है । राजेश जायसवाल बीटीएम ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फार्मर रजिस्ट्री, कुसुम योजना, कृषि यंत्रीकरण योजना आदि की जानकारी दी। इसअवसर पर प्रगतिशील कृषकों राजेश कुमार तिवारी, बृजनंदन तिवारी, आलोक तिवारी ग्राम रमईपुर तथा रामयज्ञ ग्राम घुनाही आदि ने ग्राम स्तरीय प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर खेती की तकनीकी जानकारी प्राप्त की । यह प्रशिक्षण वीबी सिंह शिवा कृषि तकनीकी संस्थान द्वारा आयोजित किया गया।




