नागेंद्र प्रताप शुक्ला
बिजुआ खीरी। भीरा कोतवाली क्षेत्र के मटेहिया गाँव निवासी एक वृद्ध महिला की तेजरफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। घटना के बाद आरोपित चालक वाहन समेत फरार हो गया।घटना दोपहर करीब साढ़े बारह बजे की है जब मटेहिया गाँव निवासी महिला लज्जावती पत्नी स्व .राम औरत उम्र करीब 65 वर्ष प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की उन्नीसवीं क़िस्त निकालने भीरा बैंक जा रही थी। जैसे ही वह सड़क पार कर रही थी इसी बीच भीरा-पलिया राष्ट्रीय मार्ग से गुजर रहे एक अज्ञात वाहन ने महिला को टक्कर मार दी। दुर्घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे परिजन आनन फानन में बिजुआ सीएचसी लेकर आये। जहा चिकित्सको ने बुजुर्ग महिला की गंभीर हालत को देखते हुए ओएल ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जहा कुछ देर इलाज के बाद वृद्ध महिला ने दम तोड़ दिया।

