उत्तर प्रदेश के गोंडा में गन्ना क्रय केंद्र पर गन्ना बेचने पहुंचे युवक को विपक्षी ने पुरानी रंजिश को लेकर गोली मारकर घायल कर दिया। जिसे जिला मुख्यालय पर प्राथमिक उपचार देकर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले के जांच में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार के दोपहर पूर्व लगभग 11:00 बजे इटियाथोक थाना क्षेत्र के बकठोरवा गन्ना क्रय केंद्र पर गन्ना बेचने गए पीड़ित से पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट शुरू कर दी गई। इस दौरान विपक्षी ने तमंचे से फायर कर दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली चलते ही हड़कम मच गया, वही फायर करने के बाद आरोपी मौके से भाग निकला।
पुरानी रंजिश में हमला: बताया जाता है कि इटियाथोक थाना क्षेत्र के गिलौली गांव के रहने वाले भानु प्रताप चौबे पुत्र रामनरेश गन्ना बेचने के लिए क्रय केंद्र पर गए हुए थे, जहां पर देहात कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत तुलसीपुर कोडरी गांव के रहने वाले विशाल पांडे ने पुरानी रंजिश को लेकर गाली गुप्ता, मुक्का थप्पड़ से मार पीट कर घायल कर दिया।
पीड़ित का आरोप: मामले में घायल भानु प्रताप चौबे के भाई राजन चौबे का आरोप है कि विपक्षी राजन पांडे कल लुधियाना से आया था, पुरानी रंजिश को लेकर भाई को गोली मारकर घायल कर दिया है। जिसे चिकित्सकों ने लखनऊ रेफर कर दिया है। मामले में पीड़ित के पिता रामनरेश ने मामले के बाबत उक्त आरोप में इटियाथोक पुलिस को शिकायती पत्र दिया है।
नहीं चली गोली: मामले में इटियाथोक थाना अध्यक्ष ने दूरभाष पर बात करते हुए बताया कि दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हुआ है, इस दौरान भानु को आंख में चोट आई है, आंख में गहरी चोट होने के कारण जिला मुख्यालय के चिकित्सकों ने लखनऊ के लिए रेफर किया है। असलहा चलने का आरोप गलत है। गोली चलने जैसी कोई बात नहीं है। घटना मारपीट तक ही सीमित है।

