नवाबगंज क्षेत्र के कोल्हमपुर के दयालपुर गांव मे ब्रहमबाबा के स्थान पर आयोजित अखंड रामायण पाठ के समापन पर संयुक्त शिक्षा निदेशक अरविंद पांडेय ने बतौर मुख्य अतिथि पहुंच कर प्रसाद ग्रहण किया यजमान गुड्डू पांडेय व अमरेश पांडेय ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया मुख्य अतिथि ने भंडारे के आयोजन पर समाजसेवी गुड्डू पांडेय के प्रयासो की सराहना किया तथा बताया कि ऐसे आयोजन से समाज मे भाई चारे को बल मिलता है सनातन धर्म व संस्कृति के लिए ऐसे आयोजन बराबर होते रहना चाहिए लोगों मे प्रेम और भाईचारे को बल मिलता है ।मौके पर नवाबगंज जिला पंचायत सदस्य तृतीय अभिषेक सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य आशीष मिश्रा विक्की,अभिषेक सिंह "अंकित" जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो,अमरनाथ पाण्डेय प्रधान कोल्हमपुर , रघुवंशमणि तिवारी अजय चौहान सत्यम सिंह सचिन पांडेय पहाड़ी मिश्रा पूर्व प्रधान टिकरी विनोद कुमार सिंह बीनू सिंह, पेशकार सिंह, केहर सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता गोंडा रामकरन मिश्रा,हेमंत पांडेय (अधिवक्ता उच्च न्यायालय लखनऊ) आदित्य प्रताप सिंह रानू प्रशासक रामदेव सिंह इंटर कॉलेज टिकरी गौरव सिंह (ओम प्रकाश सिंह HP फिलिंग स्टेशन)विपिन सिंह भगाही, प्रवीण सिंह,पप्पू दुबे, टिंकू सिंह पूर्व प्रधान,समित मिश्रा, रोहित सिंह, साथी उपाध्याय, पिंकू शुक्ला सहित तमाम लोगों ने भंडारे मे प्रसाद ग्रहण किया ।
अखंड रामायण पाठ के भंडारे में पहुंचे संयुक्त शिक्षा निदेशक अरविंद पाण्डेय
फ़रवरी 23, 2025
0
पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा ।क्षेत्र के कोल्हमपुर दयालपुर गांव मे आयोजित अखंड रामायण पाठ के भंडारे मे मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक अरविंद पाण्डेय ने पहुंच कर प्रसाद ग्रहण किया ।
Tags

