कमलेश
खमरिया-खीरी:यूपी बोर्ड की सोमवार को शुरू हुई परीक्षा में धौरहरा क्षेत्र के आठ परीक्षा केंद्रों पर पहली पाली में हाईस्कूल व दूसरी पाली में इण्टर हिंदी व सामान्य हिंदी विषय की परीक्षा 5 बजे के बाद तक हुई,परीक्षा के दौरान सचल दलों के साथ साथ एसडीएम धौरहरा व धौरहरा,ईसानगर बीईओ ने भी केंद्रों पर पहुचकर संघन जांच कर कक्ष निरीक्षकों को सुचारू रूप से परीक्षा करवाने के लिए निर्देश दिए। वही पहले दिन हाईस्कूल व इण्टर की कक्षा में हिंदी व सामान्य हिंदी विषय के प्रश्न पत्र में करीब 280 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
सोमवार को धौरहरा, ईसानगर व खमरिया क्षेत्र के आठ परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में हुई बोर्ड परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से हुई,परीक्षा के दौरान सचल दल के साथ साथ एसडीएम राजेश कुमार,बीईओ अख़िलानंद राय व बीईओ आशीष कुमार पाण्डेय ने लगभग सभी केंद्रों पर जाकर सघन निरीक्षण करते हुए कक्ष निरीक्षकों को सुचारू रूप से परीक्षा करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान पहली पाली में हाईस्कूल के हिंदी प्रश्नपत्र में कुल 187 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे जिसमें ऐरा बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज में 22,
पब्लिक इण्टर कालेज ईसानगर में 59,राजकीय हाईस्कूल लाखुन में 07, डॉ.साकेत ओझा इण्टर कालेज कटौली में 42 ,बीबीएलसी इण्टर कालेज खमरिया में 21,सीताराम मनवार पब्लिक इण्टर कालेज महरिया में 08,राजकीय इण्टर कालेज धौरहरा में 13 एवं श्रीमती कलावती पब्लिक इण्टर कालेज रेहुआ में 15 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वही दूसरी पाली में इण्टर की हिंदी व सामान्य हिंदी विषय के प्रश्नपत्र में 93 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिसमें साकेत ओझा कटौली में 09,ऐरा बाल विद्या मंदिर में 17,बीबीएलसी इण्टर कालेज में 03,सीताराम मनवार पब्लिक इण्टर कालेज में 05,पब्लिक इण्टर कालेज ईसानगर में 40,राजकीय हाईस्कूल लाखुन में 01, राजकीय इण्टर कालेज धौरहरा में 06 एवं श्रीमती कलावती पब्लिक इण्टर कालेज रेहुआ में 12 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस दौरान परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीओ पी. पी सिंह की अगुवाई में खमरिया थाना प्रभारी विवेक कुमार उपाध्याय व ईसानगर थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार गंगवार समेत धौरहरा कोतवाल सुरेश कुमार मिश्र मय हमराहियों के साथ दोनों पालियों में मुस्तैद रहे।

