रमेश कुमार मिश्रा
तरबगंज गोण्डा।स्थानीय थाना क्षेत्र के खोजनापुर गाँव में बना गौशाला सरकारी आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहा है जहाँ पढ़ने की उम्र में नाबालिक बच्चो से कार्य कराया जा रहा है।
गाँव के लोगो ने गौशाला की हकीकत बताते हुए कहा की साहब हमारी फसलो को छुट्टा जानवर से बचालो नही तो हमे भूखो मरना पड़ेगा गाँव के बाबू ने बताया की आठ बीघा गेंहूँ छुट्टा जानवरो ने खत्म कर दिया है गाँव में बना गौशाला में बाहरी जानवर रखे जारहे है गाँव में फैले जानवरो को नही रखा जाता है जिससे पूरे गाँव के लोग परेशान है पूरी रात जागकर कर खेतो की रखवाली कर रहे है लवकुश प्रबीन रामलगन आदि लोगो ने गाँव की हकीकत बताई और कहा की हम लोग क्या करे कहीं सुनवाई नही हो रही है। वही गौशाला में पढ़ने की उम्र में बच्चे कार्य कर रहे है जिससे सरकारी आदेश की धज्जिया उड़ रही है बच्चो ने पूछने पर बताया की हम दो लोग है गायों को भूसा खिलाने का काम है और कुछ नही करना पड़ता पढ़ने की बात पर कहा की स्कूल नही जाते है।
बीडीओ रवि गुप्ता ने बताया की नाबालिक बच्चो से कार्य कराया जा रहा है इसकी जानकारी नही है गाँव के जानवर को पहले रखा जाता है बाद में बाहरी जानवर लिए जाते है जाँच करवाई जायेगी।




