उत्तर प्रदेश के सीतापुर में कब्रिस्तान के पास संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार को जिले के सिधौली थाना क्षेत्र अंतर्गत टेडई कला गांव के पास स्थित कब्रिस्तान व तालाब के पास गांव के 30 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जाता है कि तालाब के पास जगमोहन का शव पड़ा होने की जानकारी मिलते ही गांव के लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्राम प्रधान के सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया।
कैसे हुई मौत: बताया जाता है कि मृतक जगमोहन के शरीर पर कहीं भी चोट या घाव के जैसे कोई निशान नहीं मिले हैं। उसकी मौत कैसे हुई? मृतक वहां कैसे पहुंचा? यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है! हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच में जुटी है।
दूसरी शादी: बताया जाता है कि जगमोहन की पहली पत्नी का लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया था, 6 महीने पहले जगमोहन ने दूसरा विवाह किया था।
क्या कहती है पुलिस: मामले में जानकारी देते हुए सीतापुर पुलिस ने बताया कि थाना सिधौली पुलिस ने फौती सूचना के आधार पर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है। मृतक के शरीर पर किसी चोट या घाव के निशान नहीं पाए गए हैं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के उपरांत मौत के कारणों का पता चल जाएगा।




