रमेश कुमार मिश्रा
तरबगंज गोण्डा।तरबगंज थाना क्षेत्र के बौरिहा गाँव से दो लोग मोटरसाइकिल से शादी समारोह में भाग लेने जा रहे थे की रास्ते में अज्ञात ट्रैक्टर चालक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने दोनो शवो को पोस्टमार्टम में भेजा है।
मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के बौरिहा गाँव के मजरा खाले दुबरा निवासी राम नरेश मिश्रा उर्फ बनवारी 60 पुत्र गिरजाशंकर मोटर साइकिल से बौरिहा गांव के परशुराम उर्फ परशु कोरी 30 वर्ष के साथ गाँव की बारात में शामिल होने चंदापुर हवेलिया जा रहे थे। बीती रात में करीब 9:00 बजे के बीच वजीरगंज थाना क्षेत्र धन्नीपुरवा मझारा के पास तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल यूपी 43 डी 6492 में जोरदार टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही दोनो की दर्दनाक मौत हो गई है। रामनरेश के दो लड़के थे जिसमें एक लडके की मौत 2 वर्ष पहले नदी में डूबने से हो गई थी। दूसरा लड़का मनोज मिश्रा जो घर पर ही रहकर खेती बाड़ी का काम करता है। इस घटना से परिवार व गाँव के लोगों में मातम पसरा हुआ है।
वही गाँव के परशुराम के तीन छोटे बच्चे है एक लड़का पांच वर्ष का है, एक छ माह का है और एक लडकी दो वर्ष की है परशुराम के पास एक भी बिस्वा खेत नहीं है। वह मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था।बच्चो के सिर से पिता का साया उठ जाने से परिवार परेशान है, इस घटना से दो परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।
थानाध्यक्ष वजीरगंज अभय सिंह ने बताया कि अज्ञात ट्रैक्टर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो लोग जो तरबगंज थाना क्षेत्र के थे शादी समारोह मे जारहे थे उनकी मौत हो गई है शव पोस्टमार्टम में भेजा गया है मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है।




