कमलेश
खमरिया-खीरी:खमरिया क्षेत्र में सोमवार को सीतापुर जनपद से आई एक बारात में द्वाराचार होने के समय डीजे पलट गया। जिसके नीचे दबकर आधा दर्जन बराती गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको घायलावस्था में साथियों ने नजदीकी अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। इस दौरान कार्यक्रम में अफ़रातफ़री का माहौल बना रहा।
सोमवार को सीतापुर जनपद के थाना तंबौर क्षेत्र के रामकिसुनपुरवा से खमरिया के पड़ोसी गांव अल्लीपुर मजरा तमोलीपुर में बारात आई थी,जहाँ रात करीब 11बजे डीजे पर थिरकते हुए बारातियों के साथ द्वाराचार का कार्यक्रम शुरू ही हुआ था कि इसी बीच अचानक डीजे बरातियों पर ही पलट गया,जिसके नीचे आधा दर्जन बराती दब गये। जिसको देख द्वाराचार में अफ़रातफ़री मच गई। आनन फानन में साथियों ने सभी को डीजे के नीचे से निकाल कर कस्बा खमरिया के एक निजी अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया जहां रात भर इलाज के बाद उन्हें सीतापुर भेज दिया गया।
इस दौरान कुछ बरातियों ने बताया कि अचानक घटना में छह बराती घायल हुए है,घटना डीजे संचालक की लापरवाही से घटित हुई है।

