पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
गोंडा।अनियंत्रित कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर।एक की मौत दो की हालत गंभीर। घायलों को अयोध्या के अस्पताल मे भर्ती किया गया है ।पुलिस ने सडक दुर्घटना मे टुटे अर्टिका कार व बाइक को कब्जे मे लेकर थाने पर रखवा दिया है ।
मिली जानकारी अनुसार वजीरगंज थाना क्षेत्र के गौरिया गांव सडक सामने बस्ती जिले के परशुराम पुर थाना क्षेत्र के अहिरावा गांव निवासी बजरंग लाल पांडेय उम्र करीब 50 वर्ष अपने पुत्र अंकित उम्र 18 वर्ष तथा बहनोई कमलेश पांडेय निवासी जमौलिया परशुराम पुर के साथ बाइक से सोमवार की घर से बाइक से निकले थे।कि नवाबगंज - मनकापुर मार्ग पर गौरिया गांव सामने उंटघाट व पुल के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर बाइक में टक्कर मार दी। जिससे तीनों बाइक सवार सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को नवाबगंज सीएचसी पर पहुंचाया जहां पर डाक्टर ने बजरंग लाल पांडेय को मृत घोषित कर दिया । गंभीर रूप से घायल अंकित पांडेय तथा कमलेश पांडेय को अयोध्या मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
मृतक की बहन व घायल कमलेश पांडेय की पत्नी मिथिलेश पांडेय ने बताया कि तीनों लोग झारखंड में स्थित बाबा बैजनाथ धाम जल चढ़ाने के लिए घर से निकले थे।सीएचसी में पहुंची मृतक की पत्नी सुनीता देवी का रो-रो कर बुरा हाल है।मृतक खेती करता था। वजीरगंज थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई। कार चालक कार मौके पर कार छोड़ कर भाग गया हैlपुलिस ने गाडी को कब्जे मे लिया है वही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है।

