accident on yamuna expressway:
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में यमुना एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार बस ने श्रद्धालुओं भारी कार को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई, वही दो श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार के दोपहर लगभग 2:00 बजे जिले के टप्पल थाना क्षेत्र अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे के 48 किलोमीटर पर तेज रफ्तार बस ने वेन्यू कार को ठोकर मार दिया, जिससे कार अनियंत्रित होकर पलट गई।
कुंभ से लौट रहे थे श्रद्धालु: बताया जाता है कि जम्मू कश्मीर के रहने वाले श्रद्धालु वेन्यू कार में सवार होकर प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के लिए गए हुए थे, जहां से वापस लौट कर अपने घर जम्मू कश्मीर जा रहे थे, इसी दौरान यमुना एक्सप्रेसवे पर इंटरचेंज के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बस ने ठोकर मार दिया। जिससे कार सवार पांच लोगों में तीन की दर्दनाक मौत हो गई, वही दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसा होते ही लगा जाम: हादसा होते ही एक्सप्रेसवे पर लंबा जाम लग गया, मामले की जानकारी मिलते ही पहुंची स्थानीय पुलिस ने कार सवार सभी श्रद्धालुओं को नजदीकी कैलाश अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने तीन श्रद्धालुओं को मृत घोषित कर दिया है। वही दो का इलाज जारी है। क्रेन के जरिए दुर्घटनाग्रस्त कार को सड़क से किनारे करवा कर रास्ता बहाल कराया गया।
![]() |
| चकनाचूर हुई कार |
चकनाचूर हुई कार: हादसा इतना जबरदस्त था कि कार का पिछला हिस्सा चकनाचूर हो गया है, कहा जा रहा है कि एक्सप्रेस वे पर जा रही कार थी, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बस चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया, जिससे बस पीछे से कार पर चढ़ गई, स्पीड इतनी ज्यादा थी, कार पर चढ़ने के बाद बस उतर गई है। उसी झटके में कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इसी वजह से कार के डिग्गी और छत सहित पूरा हिस्सा चिपक कर चिपटा हो गया है।
टोल पर पकड़ी गई बस: बताया जाता है कि दुर्घटना करने के उपरांत तेज रफ्तार बस मौके से भाग निकली थी, जिसे आगे जेवर टोल पर पकड़ लिया गया है। पुलिस मामले के कार्रवाई में जुटी है।
बोले सीओ: मामले में खैर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिलते ही घायलों को उपचार के लिए निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों और मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। मृतकों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया जा रहा है।





