पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
गोंडा। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी नवाबगंज हर्षित पाण्डेय जी के संयोजकत्व में “हमारा आंगन, हमारे बच्चे” कार्यक्रम का आयोजन नगवा नवाबगंज बीआरसी प्रांगण में भव्य रूप से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीडीपीओ रमा सिंह की प्रतिनिधि के रूप में सुपरवाइजर मिताली सिंह जी रही,। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत और आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।
SRG विनीता कुशवाहा ने अपने संबोधन में शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि “समाज में शिक्षा का योगदान अतुलनीय है, जिसकी नींव आंगनवाड़ी से रखी जाती है। बच्चों का प्रारंभिक विकास राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य की दिशा तय करता है, इसलिए हमें इस ओर विशेष ध्यान देना चाहिए।ARP राम सुन्दर और ARP संजय दूबे द्वारा नई शिक्षा नीति पर प्रकाश डाला गया| कल्पना तिवारी और रेहाना अंजुम द्वारा रचनात्मक गतिविधियों का प्रस्तुतीकरण TLM के द्वारा किया गया
इस अवसर पर नोडल शिक्षक राकेश मिश्रा,राकेश पाण्डेय, सुनील जायसवाल,सत्य प्रकाश गुप्ता,प्रदीप सिंह,अरविंद पाण्डेय,अवनीश तिवारी, पंकज पाण्डेय,B D मिश्रा,धर्मेन्द्र सिंह, संदीप यादव, सुनीत मित्र पाण्डेय,प्रतिमा सिंह, खुशबु जायसवाल , आशा पाण्डेय,माला ,अंकिता पाण्डेय, मंजू तिवारी और सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने प्रतिभाग किया |कार्यक्रम का संचालन राहुल पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए, वहीं प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक खंड शिक्षा अधिकारी हर्षित पाण्डेय ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न घोषित किया। इस आयोजन में सैकड़ों शिक्षकों, शिक्षिकाओं और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने सहभागिता दर्ज कर कार्यक्रम को सफल बनाया।




